Bihar land dispute murder - जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने कर दी युवक की हत्या, शव मिलते ही परिवार में मचा कोहराम
Bihar land dispute murder - जमीन विवाद में अपने ही रिश्तेदारों ने युवक की हत्या कर दी। परिवार का आरोप है कि लंबे समय से यह विवाद चल रहा था।

Nawada - बिहार के नवादा जिले में जमीनी विवाद ने एक और जान ले ली। रजौली थाना क्षेत्र के फरार्कबुजुर्ग पंचायत के अम्बातरी गांव के समीप बधार में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान खिजुआ निवासी प्रमोद यादव के रूप में हुई। वह अलखदेव यादव का पुत्र था।
शव मिलने की सूचना पर बधार में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। मृतक के चाचा ने गोतिया पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जमीनी विवाद के कारण गोतिया ने प्रमोद की हत्या कर दी। काफी समय से दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने परिवार का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा