NAWADA - बिहार के नवादा जिले में दबंगों की दादागिरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। नारदीगंज थाना क्षेत्र के परड़िया गांव में बीती रात कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें दबंगों ने घर की महिलाओं पर भी हमला किया है। हैरानी की बात यह कि जब दबंग पर कार्रवाई की मांग की गई तो पुलिस ने कहा कि पहले से उस पर 21 केस दर्ज है, एक और केस दर्ज करने से कुछ होनेवाला नहीं है।
घटना में कुंदन पांडेय, उनकी पत्नी पूनम देवी, मां ललिता देवी, भाई मोनू पांडेय और भाभी ललित कुमारी घायल हुए हैं। पीड़ित कुंदन पांडेय के अनुसार, उनके मामा की मृत्यु के बाद गांव के सुनील यादव और अन्य लोग उनके घर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। आरोपी लगातार परिवार को धमका रहे थे और घर को 2 लाख रुपये में बेचकर चले जाने की मांग कर रहे थे। रात में अचानक घर में घुसकर हमलावरों ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया।
पुलिस बोली कुछ नहीं होगा
पुलिस ने घायलों को पहले नारदीगंज अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले भी थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना में पुलिस ने कहा कि सुनील यादव पर पहले से 21 मामले दर्ज हैं, एक और मामला दर्ज होने से कुछ नहीं होगा।
वर्तमान में सभी घायलों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम लोगों में डर का माहौल है।
इस घटना के बारे में थाना से हमने संपर्क करने की कोशिश किया तो नारदीगंज थाना का मोबाइल बंद था पहले कॉल 12:12 दूसरा कॉल 12:13 तीसरा कॉल 12:13 और चौथा कॉल 3/3 मिनट में किया गया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला व्हाट्सएप कॉलिंग भी 3:07 मिनट में किया गया लेकिन मोबाइल बंद ही बताया है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा