LATEST NEWS

Bihar News: बैंक से निकालने जा रहे पैसे तो हो जाएं सावधान, पटना में शातिर ठग दे रहे बड़ी घटनाओं को अंजाम, पलक झपकते लाखों गायब

Bihar News: पटना में साइबर ठगों का आतंक जारी है। साइबर ठग बैंक से पैसे निकालने जा रहे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में ठगों ने एक युवक के साथ घटना को अंजाम दिया है।

ठगी
cheating with a young man- फोटो : reporter

Bihar News:  राजधानी पटना में ठग गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये गिरोह राहगीरों को चलते-फिरते या बैंक में झांसा देकर उनके रुपये, जेवरात लेकर फरार हो जाते हैं। ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र का है। जहां झारखंड निवासी विजय कुमार के साथ ठगी की घटना हुई। ठगो ने शातिराना अंदाज में युवक को चूना लगाकर चलते बने हैं।

कैसे दिया ठगों ने झांसा?

जानकारी अनुसार विजय कुमार राजेंद्र नगर के हरि लाल दुकान में मिठाई काउंटर पर काम करते हैं। सोमवार को राजेंद्र नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में रुपये निकालने गए थे। वहां एक युवक ने उनसे पेन मांगा और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने लगा।

नकली नोटों का बंडल दिखाकर ठगा

पीड़ित के मुताबिक, युवक ने रुपये निकालते हुए देख लिया और फिर अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर ठगी की योजना बनाई। एक अन्य युवक ने कपड़े में लिपटा नकली नोटों का बंडल दिखाकर विजय को यह कहकर झांसे में ले लिया कि बैंक 2 लाख रुपये एक साथ जमा नहीं ले रहा है और उसके पास आधार कार्ड नहीं है।

कैसे की ठगी?

बातों-बातों में दोनों शातिरों ने विजय से 29 हजार रुपये लेकर उसे नकली नोटों का बंडल थमा दिया। इसके बाद एक ठग पहले बैंक से बाहर निकला। फिर दूसरा ठग विजय का मोबाइल और एटीएम कार्ड यह कहकर ले गया कि वह अपने साथी को बुलाकर कुछ "जुगाड़" करेगा। काफी देर इंतजार करने के बाद जब विजय ने कपड़े में बंधे नोटों को खोला तो उसमें कागज के टुकड़े देख उसे ठगी का एहसास हुआ। वह तुरंत कदमकुआं थाना पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस की तत्परता

गनीमत रही कि कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने गश्ती पुलिस के साथ विजय को बैंक भेजकर उसका बैंक अकाउंट फ्रीज कराया। विजय के अकाउंट में लगभग 8 लाख रुपये जमा थे, जिसे समय रहते सुरक्षित कर लिया गया। पुलिस ने घटना की लिखित शिकायत दर्ज कर ली है और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि शातिर ठगों की पहचान की जा सके। पुलिस गिरोह को पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से तलाशी में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks