Bihar News: पटना में एक बार फिर से ब्लेडमार गिरोह का आतंक देखने को मिला है। वर्षों पहले जिस तरह राह चलते लोगों को ब्लेड मारकर लूटपाट की जाती थी, उसी तरह की घटनाएं फिर से सामने आ रही हैं। राजधानी पटना में अपराध अपने चरम पर है, जिससे आम लोग डरे और सहमे हुए हैं। अपराधी पुलिस के नाक के नीचे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हर बार की तरह "जांच जारी है" का रटा-रटाया जवाब देकर रह जाती है।
ब्लेडमार गैंग सक्रिय
ताजा मामला पटनासिटी से सामने आया है। जहां एक शादी समारोह में ब्लेडमार गैंग ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शादी वाले घर में बारात आ चुकी थी और खुशी का माहौल था, लेकिन इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए एक अज्ञात अपराधी समारोह में घुस गया। किरण देवी, जिनकी बेटी की शादी थी, अपने हाथ में एक थैला लिए हुई थीं, जिसमें उन्होंने दो हीरे की अंगूठियां, एक सोने की चेन, 90 हजार रुपये नकद और रिश्तेदारों से मिले गिफ्ट (लिफाफे) रखे थे।
लड़की की माँ को बनाया शिकार
भीड़ का फायदा उठाते हुए अपराधी ने ब्लेड से थैले को काटा और लाखों का सामान लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि थैले में कुल मिलाकर करीब 5 लाख रुपये के गहने और नकदी थे। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसमें संदिग्ध ब्लेडमार दिखाई दे रहा है। घटना के बाद किरण देवी के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत मालसलामी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस इस अज्ञात अपराधी को पकड़ने में कामयाब होगी या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
पटना से रजनिश की रिपोर्ट