Operation Sindoor: भारत के‘ऑपरेशन सिंदूर’से बखौलाया पाकिस्तान, सीमा पर लगातार कर रहा गोलीबारी, अब तक 8 निर्दोष नागरिकों की मौत, जवाबी कार्रवाई जारी...
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान लगातार एलओसी पर फायरिंग कर रहे है। भारत की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है। पाक के गोलीबारी में 8 निर्दोषों की जान जाने की खबर सामने आ रही है।

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तानी पंजाब के मुरीदके और बहावलपुर समेत कुल 9 आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक की। इस हमले में अब तक करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई इस कार्रवाई से पाकिस्तान की आतंकी मशीनरी को बड़ा झटका लगा है।
8 निर्दोषों की मौत
वहीं भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे इलाकों में गोलाबारी शुरू कर दी। जिसमें पुंछ जिले के सीमांत गांवों में 8 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई का जवाब आम नागरिकों को निशाना बनाकर दे रहा है। पाकिस्तानी गोलीबारी के मद्देनजर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। जम्मू-कश्मीर के सीमांत गांवों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही पंजाब के फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में भी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में भी आज स्कूलों की अर्ली छुट्टी की घोषणा की गई है।
कई स्कूल कॉलेज बंद
वहीं राजस्थान सरकार ने पाकिस्तान सीमा से लगते चार जिलों में सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है और किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है। भारत की ओर से जारी ऑपरेशन के बाद पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट है। सेना की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और नागरिकों से संयम बरतने की अपील की गई है।
9 ठिकानों पर आतंकी हमला
हमले के बाद सेना ने जानकारी दी कि इस सटीक और योजनाबद्ध हमले में कम से कम 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इन ठिकानों का इस्तेमाल लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए किया जा रहा था। एयर स्ट्राइक से पहले भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इन ठिकानों से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटा ली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।