Bihar News: पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई है। यह घटना सेलटैक्स ऑफिस के पास स्थित "फोन प्लाजा" नामक दुकान में हुई, जहां बीती रात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर अंदर घुसकर मोबाइल चोरी कर ली।दुकान के मालिक के अनुसार, चोर करीब डेढ़ से दो लाख रुपये के मोबाइल ले गए हैं। चोरी की सूचना मिलते ही खाजेकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
डॉग स्क्वायड की मदद से जांच जारी
पुलिस के अनुसार, तीन अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है, ताकि सुराग जुटाकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट