Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते रात भी अपराधियों ने तीन अलग अलग इलाके में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। ताजा मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का है। जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय मोहम्मद अफरोज के रूप में हुई है। वारदात मौला बाग इलाके में हुई।
प्रेम प्रसंग में हत्या
फुलवारी शरीफ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी (SDPO) सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात अफरोज और उसके दोस्त मोहम्मद छोटू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि छोटू ने अफरोज के सिर में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अफरोज को पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस ने शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला होने की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।