Bihar News: राजधानी पटना सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। सुबह सुबह बेखौफ अपराधियों ने साहिल नामक युवक को गोली मार दी है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना छोटी मंदिर के पास की बताई जा रही है। दरअसल, राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है। बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहे एक युवक पर तीन अपराधियों ने गोलियां चला दीं। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
तीन अपराधियों ने मारी गोली
वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और अपराधियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। इस दुस्साहसिक वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस की मानें तो साहिल नाम के युवक को गोली मारी गई है। साहिल बच्चे को स्कूल छोड़ने आया था। तभी तीन की संख्या में आए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना छोटी मंदिर के पास की बताई जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
साहिल का पीछा करते हुए अपराधियों ने गोली मारी है। तीन राउंड फायरिंग हुई है। घटना का सीसीटीवी कैमरा भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी बैठे हैं और उनमें से एक अपराधी गोली चला रहा है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि साहिल बाइक से दो बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल पहुंचता है। साहिल बच्चों को स्कूल पहुंचा कर जब वापस जा रहा है तो बाइक सवार दो अपराधी उसका पीछा कर रहे हैं, वहीं एक अपराधी दौड़ते हुए साहिल को गोली मार देता है। इस घटना में साहिल गंभीर रुप से घायल है, जिसका इलाज जारी है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट