Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित प्रांगण में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भवन में 280 करोड़ रूपये लागत की 200 बेड वाले ब्लॉक ए एवं ब्लॉक डी का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।
इस भवन के ग्राउंड फ्लोर के ब्लॉक ए में रेडियोलॉजी विभाग तथा ब्लॉक डी में किचन, एम०जी०पी०एस० सर्विस ब्लॉक है। फर्स्ट फ्लोर के ब्लॉक ए में गायनेकोलॉजी कंपलेक्स तथा ब्लॉक डी में गायनेकोलॉजी वार्ड के लिए 60 बेड उपलब्ध है। सेकेंड फ्लोर के ब्लॉक ए में पेडियाट्रिक तथा एन०आई०सी०यू० एवं पी०आई०सी०यू० में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 10 बेड उपलब्ध है जबकि ब्लॉक डी में पेडियाट्रिक वार्ड के लिए 60 बेड उपलब्ध है। थर्ड फ्लोर के ब्लॉक ए में मेडिसीन डिपार्टमेंट तथा आई०सी०यू० एवं एम०आई०सी०यू० में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 10 बेड उपलब्ध है।
ब्लॉक डी में मेडिसीन वार्ड के लिए 10 बेड उपलब्ध है। फोर्थ फ्लोर के ब्लॉक ए में सर्जरी डिपार्टमेंट तथा बी०आई०सी०यू० एवं एस०आई०सी०यू० के लिए 10 बेड उपलब्ध है जबकि ब्लॉक डी में प्रशासनिक विभाग तथा लेक्चरर थियेटर है। फिफ्थ फ्लोर के ब्लॉक ए में ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट तथा आर०आई०सी०यू० एवं डायलिसिस के लिए 10 बेड उपलब्ध है। ब्लॉक डी में प्राइवेट रूम के लिए 20 बेड उपलब्ध है। सिक्थ फ्लोर के ब्लॉक ए में मेडिकल रिकॉर्ड एवं ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है। ब्लॉक डी में प्राइवेट रूम के लिए 20 बेड उपलब्ध है।
उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्र ने नवनिर्मित भवन के ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सिक्थ फ्लोर एवं छत का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल के विभिन्न भागों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत पर सोलर प्लेट लगायें ताकि यहां पर सौर ऊर्जा का उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि यह भवन अच्छा बना है, यहां चिकित्सा की आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी। हमलोगों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर जिला अस्पतालों तथा चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्था की गई है। मुफ्त दवा का वितरण किया जा रहा है। लोगों के हित के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य-सह-कृषि मंत्री मंगल पांडे, विधायक संजीव चौरसिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह,आई०जी०आई०एम०एस० के निदेशक बिंदे कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।