Bihar News: बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है। अपराधी एक के बाद आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटनासिटी से है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत फैस गया। आनन फानन में लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक को मारी गोली
दरअसल, पूरा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा गली का है। जहां लमंगलवार की रात बदमाशों ने हीरानंद शाह गली के निवासी 27 वर्षीय प्रेम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को परिवारवालों ने तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, गोली मारने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी दुश्मनी का लग रहा है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेम कुमार गली से गुजर रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गए।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट