Bihar News: पटना में CBI ऑफिसर बन शातिर अपराधी देते ठगी का अंजाम, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, सेना की वर्दी के साथ ये सब बरामद

Bihar News:

Bihar News: पटना में CBI ऑफिसर बन शातिर अपराधी देते ठगी का अ

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगतार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले कुख्यात गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सदस्य अगल अगल वेश धारण कर लूट की घटना को अंजाम देते थे। इसके साथ ही पुलिस ने 10 मई को शिवपुरी अंडर पास के पास लूट की घटना का भी उद्भेदन किया है। 

शातिर ठग गिरफ्तार 

जानकारी अनुसार कुख्यात लूटेरा सीबीआई का स्पेशल ऑफिसर बन लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम देता था। बताया जा रहा है कि ये लूटेरे फिल्म और वेब सीरीज देखकर लूट की प्लानिंग करते थे। पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कुख्यात गैंग कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से सेना की वर्दी, सीबीआई की नकली आई कार्ड, दो देसी पिस्टल, एक कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, दो बाइक, खाली चेक और 2 हेलमेट बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।  

खबर अपडेट हो रही है....

पटना से अनिल की रिपोर्ट