Bihar News: पटना में बेखौफ अपराधी का तांडव, दिनदहाड़े बीच सड़क पर बुजुर्ग के साथ कर दिया बड़ा कांड, मचा हड़कंप
Bihar News: पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर बुजुर्ग के साथ बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

अपराधियों का तांडव - फोटो : social media
Bihar News: बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटना बढ़ती जा रही है। बेखौफ अपराधी दिन दहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर राजधानी पटना का है। जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बुजुर्ग महिला से 3 लाख की सोने की चेन छीन कर फरार हो गए है। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
पीड़ित महिला ने बताया कि, बुजुर्ग उस चेन की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। पीड़िता ने इस मामले में स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। अपराधियों ने बीच सड़क पर घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट