LATEST NEWS

Bihar News: पटना में हुमाद फैक्ट्री में हथियारबंद अपराधियों ने मचाया लूट, चार लाख तक का सामान ले उड़े, मचा हड़कंप

Bihar News: पटना में अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी का है। चोरों ने हुमाद फैक्ट्री में लाखों की चोरी की है।

हुमाद फैक्ट्री में चोरी
बिहार में चोरों का आतंक- फोटो : Reporter

Bihar News: पटना में हुमाद फैक्ट्री में हथियारबंद अपराधियों ने मचाया लूट, चार लाख तक का सामान ले उड़े, मचा हड़कंप  https://n4n.link/191a11होली की मस्ती के बीच बिहार में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पटनासिटी के दिदारगंज थाना क्षेत्र का है। जहां होलिका दहन की रात अपराधियों ने एक हुमाद व्यापारी की फैक्ट्री में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

8 से 10 अपराधियों ने मचाया उत्पात

घटना कोठियां स्थित राधा स्वामी धूप फैक्ट्री की है। जहां 8 से 10 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने फैक्ट्री में मौजूद दो सुरक्षा गार्डों को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया। अपराधियों ने गार्डों के हाथ-पैर बांध दिए और फिर फैक्ट्री से करीब चार लाख रुपये तक के हुमाद और हुमाद का गोटा लूटकर फरार हो गए।

सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए बदमाश

फैक्ट्री संचालक श्रवण यादव ने बताया कि घटना 13 मार्च की रात करीब 11 बजे की है। अपराधियों ने बाउंड्री पर लगे नुकीले तारों को काटकर फैक्ट्री में प्रवेश किया और गार्डों को बंधक बनाकर अंदर से गेट खोल दिया। इसके बाद एक पिकअप वाहन के जरिए लूटपाट कर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। जिससे जांच में पुलिस को मुश्किलें आ रही हैं।

पुलिस के हाथ खाली

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिनमें कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। मामले को लेकर दिदारगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

Editor's Picks