Patna Crime - 10 घंटे में पुलिस ने 9 साल के बच्चे को किडनैपरों के चंगुल से छुड़ाया, दो किडनैपर को किया गिरफ्तार

Patna Crime - 10 घंटे में पुलिस ने 9 साल के बच्चे को किडनैपर

Patna -पटनासिटी से 9 वर्षीय  बालक का अपहरण उसके गांव के रहनेवाले लोगो के द्वारा ही कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस बड़े ही सरगर्मी से अपहरण कर्ताओं को खोज रही थी जिसके बाद पटनासिटी के गायघाट से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठूली की है जहा रवि राय के 9 वर्षीय बेटे अंकुर का अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद पीड़ित रवि राय आज सुबह 11 बजे नदी थाना पहुँच अंकुर के गायब होने की सूचना पुलिस को दी।साथ ही पीड़ित रवि राय ने पुलिस को यह भी बताया कि गांव के ही रहनेवाले पवन राय के साथ अंकुर को अंतिम बार देखा गया था।

हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की अनुसंधान में जुट गई।बही मामले में फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने बताया कि  नदी थाना जेठूली के रहनेवाले पवन राय के बारे में पीड़ित रवि राय ने बताया था कि अंकुर को आखिरी बार इसी के साथ जाते हुए देखा गया था जिसके बाद महज 10 घण्टे में ही आरोपी पवन राय और उसके एक अन्य सहयोगी को पटनासिटी के गायघाट से पकड़ लिया गया एवम उससे पूछताछ के बाद पता चला कि बो अंकुर को वैशाली जिले के तिरसौता थाना क्षेत्र के मालती गांव के रहनेवाले नीतीश राय के घर में  अपहृत अंकुर को रखा गया है।

Nsmch
NIHER

पुलिस तुरंत बच्चे को मुक्त कराया जिसके बाद बच्चे औऱ दो गिरफ्तार आरोपियों को बापस लेकर पटना लौट रही है।डीएसपी ने बताया कि इन लोगो ने अपहरण पैसे के लिए किया था। लेकिन अभी तक कोई भी रकम की मांग नही की गई थी।फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

Report - Rajnish