Patna News: प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, मिलने आई माशूका से इस कारण हुआ विवाद फिर आशिक ने ठोका

Patna News: पटना में प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका को उसी के प्रेमी ने गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले विवाद हुआ फिर प्रेमी ने पिस्टल से प्रेमिका को गोली मार दी।

प्रेमी ने मारी गोली
Lover shot girl friend- फोटो : social media

Patna News: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। एम्स के पास स्थित मां मेडिकल हॉल में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान नकुल शर्मा के रूप में हुई है, जो मेडिकल हॉल का मालिक है। उसने अपनी प्रेमिका अर्पणा कुमारी (18) के पैर में गोली मारी। मामला प्रेम प्रसंग और शादी को लेकर विवाद का बताया जा रहा है।

शादी को लेकर हुआ था झगड़ा

घटना के वक्त अर्पणा कुमारी अपने प्रेमी नकुल की दुकान पर उससे मिलने पहुंची थी। दोनों के बीच शादी को लेकर बहस हो गई। बहस के दौरान गुस्से में आकर नकुल ने कमर से पिस्टल निकाली और अर्पणा के पैर में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके से भागने लगे, इसी अफरातफरी में आरोपी फरार हो गया।

सीसीटीवी में भागता नजर आया आरोपी

घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि नकुल और अर्पणा पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध में थे, लेकिन हाल ही में शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में नकुल को गोली मारकर भागते हुए देखा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

जख्मी अर्पणा की हालत स्थिर

गोली लगने से घायल अर्पणा को तुरंत एम्स के ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को स्थिर बताया है। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपी नकुल की तलाश जारी है।

Editor's Picks