Patna News: पटना में होटल के बंद कमरे से लाखों का जेवर गायब, साली के शादी में शामिल होने आए बहन -बहनोई के साथ हुआ बड़ा खेल
Patna News: पटना में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। ताजा मामला पटना जंक्शन के समीप एक होटल का है। जहां होटल के बंद कमरे से लाखों के जेवर चोरी हो गए हैं। पढ़िए आगे..

Patna News: राजधानी पटना में अपनी साली की शादी में शरीक होने जा रहे दंपति को बड़ा झटका लगा है। दंपति जिस होटल के कमरे में रुके थे उस बंद कमरे से 5 से 6 लाख के सोने के आभूषणों की चोरी हो जाने की लिखित शिकायत दर्ज थाने में कराई गई है। मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन पिलर नंबर 29 के पास स्थित आदर्श होटल का है। जहां 3 मार्च को बिहार के डेहरी ऑन लोन से आए व्यवसाई राकेश कुमार सोनी अपनी पत्नी और लगभग 3 वर्षीय बच्ची के साथ रुके।
पीड़ित राजेश कुमार सोनी व पत्नी रिया सोनी ने बताया कि वो बिहार के छपरा में जाने के लिए डेहरी ऑन सोन से पटना जंक्शन पहुंची थी। जहां से शादी में खरीदारी के लिए पटना जंक्शन स्थित आदर्श होटल में 3 मार्च को रुके। पीड़िता ने बताया कि सुबह के 11 बजे होटल में कुछ देर रुकने के बाद दंपति बच्चे के साथ खरीदारी करने पटना के बाजार निकले दिनभर की खरीदारी और थकान से लगभग रात्रि के 11 बजे होटल के कमरे में पहुंचे जहां खाना खाने के बाद सो गए।
वहीं 4 मार्च को समय से पहले छपरा जाने के लिए होटल से चेक आउट कर बस स्टैंड हाजीपुर के लिए अपना सभी सामान लेकर निकल गए। पीड़िता का आरोप है कि मार्केटिंग और चेक आउट से पहले उनके कमरे में रखे ट्रॉली बैग में रखे 5 से 6 लाख के सोने के आभूषण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसका पता पीड़िता और पीड़ित दंपति को छपरा पहुंच कर हुआ जिसके बाद दंपति उल्टे पांव भागे भागे कोतवाली थाना पहुंचे और अपनी सारी व्यथा पुलिस को बताया।
जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर होटल के कर्मियों को उठाकर थाने लाई है । फिलहाल इस मामले में पुलिस की पुछताछ जारी है। वहीं पीड़िता के बहन की शादी में शरीक होना अनिवार्य था लिहाजा वे शादी समारोह में शामिल होने छपरा के लिए रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि जब पीड़िता ने घर पहुंच ट्रॉली बैग को खोला तो सोने के गले का हार ,कान झुमका ,एक झाला ,6 जेंट्स अंगूठी सोने का और लेडीज अंगूठी 4 पिस गायब था। फिलहाल इस मामले की पड़ताल जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट