Bihar IAS Transfer - बिहार के सीनियर IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, वंदना प्रेयसी समाज कल्याण की सचिव बनी, डॉ. सफीना गया की कमिश्नर नियुक्त

Bihar IAS Transfer - नीतीश सरकार ने बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जिसमें सबसे बड़ा चेहरा वंदना प्रेयसी का है। वन विभाग के साथ उद्योग विभाग की एसीएस रही वंदना को अब समाज कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Bihar IAS Transfer

Patna - नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जिमसें लंबे समय से वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ-साथ उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभार रहीं वंदना प्रेयसी को अब समाज कल्याण का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही उनको बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक का प्रभार भी सौंपा गया है। 

इसी तरह समाज कल्याण विभाग में एसीएस हरजोत कौर बम्हरा को अब  पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पथ निर्माण विभाग के एसीएस मिहिर कुमार सिंह के पास अब उद्योग विभाग के एसीएस का प्रभार भी होगा। 

वहीं राजस्व पर्षद में अपर सदस्य डॉक्टर सफीना ए. एन. को स्थानांतरित कर मगध प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है. ये बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। जबकि गया प्रमंडल के कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा को राजस्व पर्षद में अपर सदस्य बनाया गया है। 

Nsmch

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।