Bihar News: शराब बनानेवालों से तेजस्वी की साठगांठ, इसलिए कर रहे शराबबंदी का विरोध, बिहार के नेता प्रतिपक्ष पर ललन सिंह ने किया पलटवार
Bihar News: ललन सिंह ने शराबबंदी को लेकर तस्करों से पुलिस की मिली भगत का आरोप लगानेवाले तेजस्वी यादव पर

Patna - ललन सिंह ने शराबबंदी को लेकर तस्करों से पुलिस की मिली भगत का आरोप लगानेवाले तेजस्वी यादव पर ललन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी में किसी गरीब को परेशान नहीं किया जा रहा है। तेजस्वी यादव शराबबंदी की वकालत इसलिए करते हैं कि क्योंकि उनसे जुड़े लोग शराब के धंधे से जुड़े हुए हैं। ऐसे लोगों से उनकी सांठ गांठ है और वह उनको फाइनेंस करते हैं।
इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि अंबेडकर के सपनों को नीतीश कुमार ने पूरा करने का काम किया है। उन्होंने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है और उनकी जिंदगी को सुधारने का काम किया।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस वार्ता कर बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सरकार पर बड़ा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि शराबबंदी कानून में सिर्फ गरीब और पिछड़ों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जबकि बिहार में शराब की तस्करी में पुलिस के लोग ही शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है।
Report - ranjan kumar