LATEST NEWS

BIHAR CRIME - पटना में कुख्यात बालू माफिया को किया गिरफ्तार, हत्या और रंगदारी के कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

BIHAR CRIME - पटना में पुलिस को बालू तस्करी को लेकर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुख्यात बालू माफिया को गिरफ्तार किया है। उस पर हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

BIHAR CRIME - पटना में कुख्यात बालू माफिया को किया गिरफ्तार, हत्या और रंगदारी के कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

PATNA - बालू की अवैध तस्करी को लेकर पटना की दानापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुख्यात बालू माफिया राजू कुमार यादव उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया है। लंगड़ा पर हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी

उसकी गिरफ्तारी को लेकर दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ के पास से रात में संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। उन्होनें  बताया की वह लंबे समय से बालू की अवैध तस्करी में लिप्त था। उसके खिलाफ भोजपुर जिले के कोइलवर थाना में हत्या और रंगदारी के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा सारण जिले के डोरीगंज थाना में पांच और बिहटा थाना में दो मामले दर्ज हैं। 

बिहटा पुलिस को सौंपा गया

राजू यादव मूल रूप से सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया का रहने वाला है। वर्तमान में वह मनेर थाना क्षेत्र के गौरैयस्थान के नागा टोला में अपनी बहन के यहां रह रहा था। दानापुर थाने में आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है, इसलिए उसे आगे की कार्रवाई और पूछताछ के लिए बिहटा थाने को सौंप दिया गया है।


Editor's Picks