LATEST NEWS

पुलिस महकमा में हडकंप सार्जेंट मेजर ने महिला कांस्टेबल को किया प्रेग्नेंट,मामले की चर्चा मुख्यालय तक हो गया फरार

Jamui News: जमुई में में महिला पुलिसकर्मी ने सार्जेंट पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और जबरन गर्भपात का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

पुलिस महकमा में हडकंप सार्जेंट मेजर ने महिला कांस्टेबल को किया प्रेग्नेंट,मामले की चर्चा मुख्यालय तक हो गया फरार

N4N डेस्क : बिहार पुलिस में एक सार्जेंट मेजर द्वारा एक महिला कांस्टेबल को अपनी हवस का शिकार बनाया गया है. दरसल यह मामला जमुई यातायात थाना में तैनात सार्जेंट धीरज कुमार सुमन की घिनौनी करतूत उजागर हुई है। आशिक मिजाज दारोगा ने पहले तो अपने मातहत कार्यरत एक महिला सिपाही को अपने चिकनी चुपड़ी बातों में फसाया फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और फिर शादी का झांसा देकर बार- बार यौन शोषण करता रहा। इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब महिला सिपाही प्रेग्नेंट हो गई तो उसका जबरिया गर्भपात भी करा दिया। इसको लेकर मामले में पीड़िता सिपाही ने महिला थाना में आवेदन देकर सार्जेंट धीरज कुमार सुमन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, गर्भपात कराकर शादी से इनकार करने और मारपीट करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।


महिला सिपाही ने दर्ज कराइ एफआइआर 

पीड़िता महिला सिपाही ने लिखित आवेदन देकर बताया कि जब में यातायात थाना जमा में प्रतिनियुक्ति थी तो सार्जेंट धीरज कुमार सुमन के अधीनस्थ कार्य करती थी। साथी धीरज कुमार सुमन मेरे को ड्यूटी के दौरान मोबाइल नंबर दिए और मैं थाना के काम से  उनको फोन की वहां से मेरा नंबर मिला। उसके बाद मेरे पास फोन करने लगे कहने ने लगे कि में तुमसे प्यार करता हूं। तुम मेरे से बात करो जिसका में विरोध की। इसके बाद भी मेरे को समझा-बुझाकर बोले कि मैं तुमसे शादी करूंगा में इनके बातों में गई और विश्वास कर ली कि मेरे से शादी करेंगे। न्यू कॉलोनी बिहारी टोला बबल सर के किराए के मकान पर मार्च के दूसरे तीसरे सप्ताह में मिलने आए और उसी  दिन विश्वास में लेकर जबरदस्ती मेरे विरोध करने के बाद भी संबंध बनाया। इसके अलाव अनेकों बार शादी का प्रलोभन देकर सार्जेंट धीरज कुमार सुमन ने मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया और कई बार अपने आवास पुलिस लाईन मलयपुर भी बुलाया हमारे साथ जल्दी ही शादी कर लेने की बात करते हुए संबंध बनाते रहे। हमें पूर्ण विश्वास हो गया कि सर  मुझ से शादी करेंगे और मै पति-पत्नी के रूप में रहने लगी। जब मै गर्भवती हुई तो बोलने लगा कि मेरी बहन की शादी नवंबर में है। दिसंबर में तुमसे शादी कर लूंगा। फिर दुकान से दवाई लाकर जबरदस्ती खिला दिया। 


अंतिम बार दिनांक 16.12.2024 को शाम 8 बजे रात्रि को मुझे पुलिस लाईन मलयपुर अपने आवास पर बुलाया उस दिन भी शारीरिक संबंध बनाया और मेरे साथ मारपीट किया। मेरे पास स्कैनर भेजता  था और फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिन्त्रा से कपड़ा और अन्य सामान ऑर्डर करता था तो उसका पैसा भी  मेरे से दिलवाता था।  जोमैटों, स्विम्मी से खाना ऑर्डर करता था तो उसका भी पैसा मेरे से दिलवाया करता था। सार्जेंट सुमन ने मुझसे  लगभग दो-तीन लाख रूपये की ठगी भी किया है। शादी की प्रलोभन देकर जिसका साक्ष्य मेरे पास है। सार्जेंट धीरज कुमार सुमन अब मेरे से शादी करने से मुकर रहे हैं। मैं अब शादी करने के बोली तो मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने, गैंगरेप करवाने की धमकी दे रहा है। पीडिता द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इसके बाद से आरोपी दरोगा धीरज कुमार सुमन फरार हो गया।

होगी आरोपित सार्जेंट की गिरफ्तारी 

महिला सिपाही की शिकायत पर महिला थाना में कांड संख्या 12/ 25 दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट में बयान कराया जाएगा। मामले के बाबत एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि फिलहाल आरोपित सार्जेंट को निलंबित कर दिया गया है और जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ को सौंपी गई है। आरोपित सार्जेंट की गिरफ्तारी की जाएगी।

Editor's Picks