Bihar News: सीवान में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, पानी की टंकी में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
Bihar News: सीवान में प्रॉपर्टी डीलर की अपराधियों ने हत्या कर दी। प्रॉपर्टी डीलर का शव उनके ही निर्माणाधीन मकान के पानी टंकी से मिला है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पाल नगर का है। जहां गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक वीरेंद्र प्रसाद का शव उनके ही नवनिर्मित मकान की पानी की टंकी से बरामद किया गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
पानी की टंकी में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र प्रसाद मूल रूप से एम नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव के निवासी थे और पाल नगर में अपना नया मकान बनवा रहे थे। गुरुवार रात बदमाशों ने उनकी तकिया से गला दबाकर और पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को मकान की टंकी में फेंककर आरोपी फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
शव मिलने की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि मृतक की हत्या तकिया से दबाकर की गई है और पेट में चाकू के निशान भी मिले हैं। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। फिलहाल पुलिस मामले में जुटी है।