SAHARSA - खबर सहरसा जिले से हैं। जहां सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा बायपास स्थित एक घर में सोमवार की मध्य रात्रि लूटपाट के उद्देश्य से घुसे अपराधियों ने गृहस्वामी के विरोध करने पर गृहस्वामी पिता पुत्र को गोली मार कर जख्मी कर दिया। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
जख्मी पुत्र सुंदर कुमार ने बताया कि वह, पिता छोटे लाल यादव ओर मेरी बहन खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोए थे। मेरी मां अपने मायके गई हुई है। इसी दौरान लगभग 12 - 1 बजे रात में खटखट की आवाज सुनाई दी तो बहन ने मुझे आवाज दिया। मैं जैसे ही उठ कर गेट खोला चार की संख्या में अपराधी घुसा और बोला जो हल्ला मत करो जो है। दे दो। मैने विरोध कर हल्ला मचाया तो पापा भी बाहर निकले। हम लोग उसको पकड़ने का प्रयास किए तो बाहर में खड़े दो अपराधियों ने गोली चला दी। जिसमें एक गोली मेरे पिता के पैर में लगा और दूसरा गोली मेरे सीने में लगा है। जिसके बाद सभी अपराधी भाग गए।
जख्मी पिता छोटेलाल यादव ने बताया कि वह अपने कमरे में सोए थे। देर रात हल्ला की आवाज सुनाई दी तो वह कमरे से बाहर निकला तो देखा कि उसके पुत्र और चार पांच युवक में कहासुनी हो रहा था। मेरा पुत्र एक को पकड़ रखा था जिसे अन्य युवक उसके कब्जे से उसको छुड़वाने में लगा था। वह भी पकड़ने का प्रयास किया तो गोली चला दी। जो गोली मेरे जांघ में लगी। जिसके बाद मेरे पुत्र ने फिर एक को पकड़ने का प्रयास किया तो दूसरे युवक ने गोली चला दी। जो उसके छाती और पेट के बीच में लगा। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। आखिर किस कारण से गोलीबारी की घटना हुई थीं। जॉंच का विषय है। पीड़ित परिवार का आरोप है।
रिपोर्टर:- दिवाकर कुमार दिनकर