SASARAM - रोहतास जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां शिवसागर थाना क्षेत्र के मोर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित डंपर एक यात्रियों से भरी ऑटो पर पलट गई। जिससे ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक छोटे कुमार करूप गांव के रहने वाले थे। जबकि ऑटो चला रहे कमल जायसवाल सासाराम के शोभा गंज का निवासी था। वहीं सिकंदर कुमार तथा अमरेंद्र कुमार घायल हो गया। दोनों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। गंभीर स्थिति में दोनों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।
ऑटो पूरी तरह से बर्बाद
घटना इतना वीभत्स हुआ है कि ऑटो पूरी तरह से पिचक गई और काफी देर तक ऑटो डंपर के नीचे चिपकी रही। शिवसागर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और NHAI के टीम की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। इस हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा हुआ है।
REPORT - Ranjan Kumar / Sasaram.