BIHAR CRIME - डिप्टी मेयर पति और जमीन कारोबारी गुट में हुई अंधाधुंध फायरिंग, कार्रवाई के लिए खुद पहुंचे एसपी, 15 को जेल में डाला
BIHAR CRIME - जमीन विवाद में डिप्टी मेयर पति और जमीन कारोबारी गुट के बीच जमकर फायरिंग हुई। जिसमें कार्रवाई के लिए खुद एसपी भी पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि हथियार भी जब्त किए गए हैं।

SASARAM - खबर सासाराम से है। जहां नगर थाना क्षेत्र के तकिया में डिप्टी मेयर गुट और जमीन कारोबारी गुट के बीच जमीनी विवाद में में जमकर फायरिंग हुई। इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही कई हथियार भी बरामद किया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने खुद छापामारी की है। देर रात तक चले इस छापामारी से तकिया मोहल्ले में हड़कंप मच गई। एसपी ने कई घरों तथा प्रतिष्ठानों में हथियार बरामद की एवं कई लोगों को पकड़ा भी है। वहीं डिप्टी मेयर ने इस कार्रवाई के बाद पुलिस पर सवाल उठाया है और पुलिस पर घर से 20 लाख रुपए ले जाने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि जमीन के खरीद-बिक्री को लेकर दो पक्ष में विवाद है। जिसको लेकर कल शाम आपस में पंचायत बुलाई गई थी। इसमें कई लोग इकट्ठा हुए थे। इस दौरान बात बिगड़ गई तथा दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। बाद में स्थिति काफी बिगड़ गई तथा फायरिंग होने लगी। वारदात की सूचना मिलते ही सासाराम नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। वही हंगामा कर रहे लोगों को खदेर दिया। साथ ही लगातार छापामारी कर कई हथियार बरामद किए गए। देर रात तक यह कार्रवाई चलती रही। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि जल्द ही पुलिस पूरी कार्रवाई की सूचना मीडिया से साझा करेगी।
सासाराम उप मेयर आवास पर भी छापेमारी
पुलिस ने इस दौरान नगर निगम सासाराम की उप मेयर सत्यवंती देवी के आवास पर भी छापेमारी की। छापेमारी को लेकर सत्यवंती देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमारे आवास से लगभग 20 लाख रुपए और कुछ जमीन के कागजात उठाकर ले गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के उप मेयर के आवास पर जब प्रशासन इस तरह जबरदस्ती छापेमारी कर सकती है, तो आम जनता के साथ उनका कैसा व्यवहार होगा। हालांकि, इस दौरान सत्यवंती देवी ने अपने पति चंद्रशेखर सिंह और जमीन कारोबारी बनारसी चौधरी के साथ बहस होने की बात स्वीकार की है।
उप मेयर सत्यवती देवी के पति चंद्रशेखर महतो और जमीन कारोबारी बनारसी चौधरी के बीच जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर विवाद हुआ। उप मेयर सत्यवती देवी का कहना है कि उनके पति को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जमीन का मामला बातचीत से सुलझ रहा था। लेकिन कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और विरोध करने पर फायरिंग कर दी।
REPORT- RANJAN KUMAR