Bihar crime News : नक्सल के विरूद्ध में बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, आठ नक्सली गिरफ्तार एवं भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र गोलिया बरामद

Bihar crime News : नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार एसटीएफ ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं.

Bihar stf arrested Naxalites
Bihar stf arrested Naxalites- फोटो : news4nation

Bihar crime News : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं औरंगाबाद जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के पांच नक्सली गिरफ्तार किए गए. इनमें तीन औरंगबाद के माली थाना के रहने वाले हैं जो थानाक्षेत्र के बेला खैरा के बलीराम, बैरिया के कृष्णा पाल, बीरबल विगहा के मिथलेश यादव हैं. वहीं दो अन्य नक्सली औरंगाबाद के  टण्डवा थाना के  पछियारी गांव के नरेश राम और पलामू जिले के जपला थानाक्षेत्र के चंद्र्गार के छोटु सिंह हैं. इनकी गिरफ्तारी माली एवं नवीनगर थाना क्षेत्र से छापामारी कर हुई एवं अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया.


झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के मुख्य नक्सली बलीराम के घर से आग्नेयास्त्र एवं अन्य बरामद सामान में तीन की संख्या में 315 बोर का रायफल, 1 थारनेट, 1 देशी रायफल, 13 जिंदा गोली, 1 वॉकी टाकी, 7 चिंतकबरा वर्दी सहित अन्य सामान शामिल है. इसके पहले पुलिस ने 24 मार्च को भी झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के नक्सलियों मिथलेश कुमार सिंह, छोटन कुमार और लल्लू सिंह को औरंगाबाद के नवीनगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।


दरअसल, 8 मार्च 2025 को औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कांडी के पास उतरी कोयल नहर के निर्माण कार्य में लगे त्रिवेणी इंजीकान्स प्राईवेट लिमिटेड के मुंशी से 10 से 12 की संख्या में पुलिसवर्दी में हथियारबंद अज्ञात नक्सलियों के द्वारा लेवी की मांग की गई थी और नहीं देने पर काम बंद करने और जान मारने की धमकी दी गई थी। इस संदर्भ में नवीनगर थाना कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया। नक्सलियों के द्वारा उक्त लेवी की मांग भाकपा (माओवादी) कोयल सोन सबजोनल कमिटि तथा नक्सली नितेश के नाम पर की गई थी। 


इस कांड का सफल उदभेदन करते हुए तकनीकी विश्लेषण, आसूचना संकलन के आधार पर यह बात प्रकाश में आयी की "झारखंड जन मुक्ति परिषद" (JJMP) के नक्सलियों के एक विशेष समूह द्वारा माओवादी के नाम पर उक्त घटना को कारित किया गया है। विशेष कार्य बल एवं औरंगाबाद जिला पुलिस के संयुक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त इन आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया एवं अवैध आग्नेयास्त्र को बरामद किया गया।


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली "कृष्णा पाल एवं नरेश राम" के विरूद्ध औरंगाबाद जिला में पूर्व से अनेक नक्सली कांड दर्ज है, जिसमें आरोप पत्र समर्पित है। अन्य गिरफ्तार नक्सलियों का आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। झारखंड राज्य से भी इनके आपराधिक इतिहास के संबंध में सूचना एकत्रित किया जा रहा है।


Editor's Picks