Bihar Tanishq Showroom Looted: बिहार के आरा में बेखौफ अपराधियो ने दिनदहाडे़ तनिष्क शो रुम में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शो रूम का है। जहां सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधी न केवल कीमती जेवरात लूटकर फरार हो गए, बल्कि शो रूम के गार्ड की बंदूक भी छीनकर ले गए। इस घटना के बाद शो रुम के गार्ड ने घटना को लेकर बड़ा बायन दिया है। गार्ड ने बताया कि यह वारदात कब और कैसे हुई।
गार्ड ने बताया कैसे घटी घटना
तनिष्क शोर रुम के गार्ड ने कहा कि सुबह 10 बजे करीब 6 से 7 की संख्या में अपराधी शो रुम आए औऱ जमकर लूट मचाया। उन्होंने कहा कि हमारे यहां हीरा और सोना मिलता है शो रुम जितना भी गहना था अपराधी सब लेकर भाग गए। अपराधियों ने शो रुम में तोड़ फोड़ भी किया। गार्ड ने बताया कि अपराधी उनका बंदूक लेकर फरार हुए औऱ गोलियां भी चलाई। गार्ड ने कहा कि पैदल आकर अपराधियों ने शो रुम में लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि स्टोर का नियम है कि कस्टमर को अंदर जाने देना है। गार्ड ने कहा कि सबका चेहरा खुला था एक युवक ने ढक रखा था।
गार्ड का बंदूक लेकर भागे अपराधी
गार्ड मनोज ठाकुर ने कहा कि सभी अपराधी बंदूक के साथ आए थे। अपराधियों ने एक सेल्स मैन के थप्पड़ भी मारा है। गार्ड ने कहा कि हमलोगों ने कस्टमर समझ कर रही अपराधियों को अंदर आने दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
आरा आशीष की रिपोर्ट