LATEST NEWS

Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या, सामने आई बड़ी वजह

Bihar News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Nityanand Rai
Nityanand Rai nephew shot dead- फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय के भांजे की मौत हो गई है। मामला नवगछिया के जगतपुर का  है। बजाया जा रहा है कि दोनों भाईयों ने ही आपस में गोली चलाई जिसमें एक की मौत हो गई। आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस या परिजनों के द्वारा इस मामले में कोई बयान नहीं दिया गया है। जानकारी अनुसार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे, जयजीत यादव और विकल यादव के बीच मामूली विवाद के बाद गोलीबारी हो गई। इस घटना में विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत यादव की हालत नाजुक बनी हुई है।

पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद

घटना गुरुवार सुबह नवगछिया के जगतपुर में मंत्री के बहनोई गुल्लों यादव के घर पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे जयजीत को पानी देने वाले नौकर ने पानी में हाथ डालकर दिया। जिसे लेकर विकल और जयजीत के बीच बहस शुरू हो गई। बताया जाता है कि दोनों भाइयों के बीच पहले से ही संबंध अच्छे नहीं थे। विवाद बढ़ने पर विकल ने घर से पिस्तौल लाकर जयजीत पर गोली चला दी, जिससे जयजीत का जबड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, जयजीत ने खुद को संभाला और विकल से पिस्तौल छीनकर उसे गोली मार दी। विकल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जयजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। नवगछिया और परबत्ता पुलिस की टीमों ने एफएसएल विशेषज्ञों को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई। इस बीच, रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी को हालात का जायजा लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जयजीत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Editor's Picks