Bihar Crime - पटना के होटल में युवक का ‘वो वाला वीडियो’ किया शूट, ब्लैकमेल कर ठग ली इतनी बड़ी रकम, राज खुला तो पुलिस भी रह गई आश्चर्यचकित

Vaishali : साइबर थाना की पुलिस ने ग्राईंडर एप से मीटिंग के बहाने पटना होटल में बुलाकर एक व्यक्ति का न्यूड फोटो वीडियो शूट कर ब्लैकमेल कर रूपए बैंक खाते में ट्रांसफर करने वाले आरोपी को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी जहानाबाद के बिजली कॉलोनी निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र शैलेन्द्र कुमार बताया गया। पुलिस ने पुछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल बरामद किया। यह जानकारी डीएसपी सह साइबर थाना अध्यक्ष चांदनी सुमन ने दी।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किया गया। आरोपी पिछले कई सालों से ग्राईंडर एप से मीटिंग करके लोगों को पटना कोलकाता उत्तर प्रदेश अन्य जगहों पर होटल में बुलाकर सेक्स कर न्यूड फोटो वीडियो शूट करके ब्लैकमेल कर लोगों से आन लाइन रूपए ठगी करता था।
पटना के होटल में मीटिंग के लिए बुलाया
उन्होंने कहा कि बीते 4 जनवरी को साईबर थाना वैशाली में आठ लाख 21 हजार 481 रुपये का साइबर फ्रॉड का केस दर्ज किया गया था। उक्त कांड के अनुसंधान के क्रम प्रकाश में आयी कि आवेदक के साथ साइबर का की घटना घटित नहीं हुई है। बल्कि आवेदक के साथ ग्राईंडर एप से चैट के माध्यम से गे मीटिंग बुक किए थे तथा उक्त मीटिंग हेतु शैलेश कुमार के उक्त एप पर चैट करने के बाद मीटिंग हेतु कुबेर होटल, पटना गए।
21 हजार रुपए हड़पे
जिसको बाद शैलेश कुमार सिंह अपने दो साथी के साथ मिलकर आवेदक का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया तथा उसके बाद आवेदक से हथियार के बल पर आवेदक के मोबाईल से नेट बैंकिंग के माध्यम से आठ लाख 21 हजार 481 रूपये अलग-अलग बैंक खाता एवं वालेट पर ट्रॉसफर कर लिया गया है।
उक्त कांड के अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार का नाम पता का सत्यापन किया, जिसका नाम पता शैलेन्द्र कुमार सिंह, पिता-कामेश्वर सिंह, ग्राम पुरानी बिजली कॉलनी, थाना-नगर, जहानाबाद जिला-जहानाबाद पाया गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु उसके संभावित स्थानों पर छापामारी की जा रही थी, जिस क्रम में मंगलवार को उक्त आरोपी को उसके घर से स्थानीय थाना नगर जहानाबाद के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है।
एप के जरिए ग्राहक की करते थे तलाश
पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा अपने अन्य पांच साथी के साथ इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई है तथा यह भी बताया गया है कि ग्राईंडर एप के माध्यम से लोगों से मिलकर साथ में सेक्स करते थे, एवं उसका फोटो एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे तथा उसके मोबाइल लेकर डरा धमका कर उसके यूपीआई एवं नेट बैंकिंग पैसा ट्रॉसफर कर लेते थे।
बिहार के साथ इन राज्यों में कर चुके हैं कांड
उक्त आरोपी पटना के अलावे उत्तर प्रदेश, कलकत्ता तथा अन्य जगहों पर इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई है। उक्त अभियुक्त के पास से बरामद मोबाईल में ग्राईंडर एप पाया गया है तथा मोबाईल में बहुत सारे लोगों का आपत्तिजनक फोटो, वीडियो पाया गया है। उक्त घटना में शामिल अन्य व्यक्ति का नाम पता का सत्यापन तथा अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। गिरफ्तार किया गया आरोपी का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध पटना जिले के कोतवाली थाना कांड संख्या 628/23 एवं जहानाबाद काको थाना कांड संख्या 193/21 दर्ज है।
Report - rishav kumar