VAISHALI - वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में हुई CSP लूट की वारदात का पुलिस ने मात्र तीन घंटे में खुलासा कर दिया है। 19 फरवरी को दोपहर करीब 12:45 बजे गोदिया स्थित लक्ष्मी साह के मार्केट में PNB के CSP से अपराधियों ने 1.5 लाख रुपए लूट लिए थे।
पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी गोरौल थाना क्षेत्र के नारायणपुर बेदोलिया में बिरेन्द्र महतों के घर पर मौजूद हैं। छापेमारी के दौरान चार अपराधी भागने लगे। पुलिस ने सशस्त्र बल की मदद से तीन को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पकड़े गए अपराधियों में सन्नी कुमार, नितेश कुमार और सोनू कुमार शामिल हैं। सन्नी के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 5000 रुपए, नितेश से एक कारतूस और 10,000 रुपए तथा सोनू से दो कारतूस और 10,000 रुपए बरामद हुए।
पूछताछ में तीनों ने CSP लूट की बात स्वीकार की। वारदात में दो अपराधी CSP के अंदर थे और दो बाहर निगरानी कर रहे थे। पकड़े गए अपराधियों में नितेश कुमार का आपराधिक इतिहास है। उस पर पहले भी पॉक्सो एक्ट और NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। अन्य अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
वैशाली पुलिस अधिक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि CSP सेंटर से डेढ़ लाख रुपए लुट हुई थी। इस मामले की तुरंत वैशाली पुलिस द्वारा तीन घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट के रुपए में से 25000 हजार रुपए बरामद किए हैं। एक फरार आरोपी चंदन कुमार को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।