अपराधियों को ठोंकने लगी बिहार पुलिस! NRI की हत्या में शामिल दो अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर

bihar crime - बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर शुरू हो गया है। शुक्रवार को एनआरआई की हत्या में शामिल दो बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। इससे पहले अररिया में आरा तनिष्क लूटकांड के एक आरोपी पुलिस की गोली से ढेर हो गया था।

अपराधियों को ठोंकने लगी बिहार पुलिस! NRI की हत्या में शामिल
घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।- फोटो : रिषभ कुमार

बिहार के वैशाली जिले में पुलिस ने दो अपराधियों को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ बिदुपुर थाना क्षेत्र में राम नंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे दिलावरपुर हेमती चंवर में हुई। घायल अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी विशाल कुमार उर्फ फूदीना (23) और बिदुपुर थाना क्षेत्र गोपाल चकनई गांव निवासी सुशील कुमार (20) के रूप में हुई है। दोनों अपराधी एक एनआरआई युवक राहुल आनंद की हत्या में भी शामिल थे।

मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों के पैर में गोली मार दी। घायल अपराधियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। यह एनकाउंटर बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। दोनों अपराधी क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन गए थे और पुलिस को गोली मारने की धमकी दे रहे थे।

यह भी पढ़ें - Bihar Encounter:आधी रात एनकाउंटर से थर्रा उठा अररिया, पुलिस फायरिंग में तनिष्क लूटकांड का आरोपी घायल

Nsmch

एनआरआई युवक की हत्या में शामिल

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लूटपाट के दौरान एक एनआरआई की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस की गोलियों से घायल विशाल उर्फ फुदीना के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। 

report - rishav kumar