LATEST NEWS

BIHAR CRIME - डीटीओ की महिला जेएसआई पर हुआ जानलेवा हमला, बालू लदे ट्रक का चालान काटे जाने पर भड़के चालक, गाड़ियों को भी तोड़ा

BIHAR CRIME - बालू लदे ट्रकों का चालान काटना चालकों को नागवार गुजरा और उन्होंने गाड़ियों की जांच कर रही डीटीओ की महिला जेएसआई पर हमला कर दिया। इस दौरान उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। हमले में जेएसआई और एक सिपाही घायल हो गए हैं।

BIHAR CRIME - डीटीओ की महिला जेएसआई पर हुआ जानलेवा हमला, बालू लदे ट्रक का चालान काटे जाने पर भड़के चालक, गाड़ियों को भी तोड़ा
ट्रक चालकों ने किया हमला- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI । हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग  सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली मैं डीटीओ कार्यालय में तैनात जेएसआई हेमा कुमारी वाहन जांच कर रही थी। वाहन जांच के दौरान ओवरलोड बालू ले जा रहे ट्रक का चालान काटा गया। जिसे ट्रक चालक आक्रोशित हो गए। और हमला कर दिया। जिसमें दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हेमा कुमारी और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच सदर थाने की पुलिस ने हेमा कुमारी और घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हेमा कुमारी के बयान पर सदर थाने में प्राथमिक की भी दर्ज की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी है। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि सैदपुर रजौली में डीटीओ कार्यालय में तैनात अधिकारी हेमा कुमारी द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था। इस दौरान और सामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया है। हमले में एक सिपाही घायल हुआ है। दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks