PATNA CRIME परिवार के साथ होली मनाने अमेरिका से आए युवक की पटना में मां-बच्चों के सामने दिनदहाड़े हत्या, बीच रास्ते मची चीख पुकार
patna crime- पटना में लूटपाट के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि युवक अमेरिका से परिवार के साथ होली मनाने के लिए बिहार आया था और आज वह परिवार के साथ जा रहा था।

patna - बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जहां एक ओर अपराधियों का एनकाउंटर किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पटना के एक बड़े निजी अस्पताल का है जहां अपराधियों द्वारा एक अमेरिका से होली त्योहार मानने आए युवक को मां और बच्चों के सामने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी मृतक का नाम रौशन कुमार हाजीपुर जंदाहा देसरी थाना का रहने वाला है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में पटना के पारस अस्पताल लाया जहां इलाज के क्रम में युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है जिसके बाद अस्पताल परिसर में चीत्कार मच गया ।
मां और बच्चों के सामने बेटे को मारी गोली
मृतक के परिजनों ने बताया कि रौशन आनंद हाल ही में अमेरिका से हाजीपुर आया था वो होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर अमेरिका में जॉब कर रहा था। होली त्योहार में छुट्टी पर हाजीपुर जंदाहा बबूना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अपनी मां और बच्ची के साथ घर लौटे रहे थे।
लूटपाट के दौरान मारी गोली
जिस दरम्यान दो अज्ञात युवक रास्ता पूछने के बहाने से मृतक रौशन आनंद को रुकवाया और उसके गले में पहने सोने की चेन को छीनने लगा जिसका विरोध करने पर अपराधी द्वारा रौशन आनंद को सीने में गोली मार दी गई और अपराधी चेन छिनतई कर फरार हुए ।
दरअसल इस निर्मम घटना को एक मां ने अपने बेटे को गोली लगे देखा जिससे उसके होश उड़ गए।फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट