PATNA CRIME परिवार के साथ होली मनाने अमेरिका से आए युवक की पटना में मां-बच्चों के सामने दिनदहाड़े हत्या, बीच रास्ते मची चीख पुकार

patna crime- पटना में लूटपाट के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि युवक अमेरिका से परिवार के साथ होली मनाने के लिए बिहार आया था और आज वह परिवार के साथ जा रहा था।

PATNA CRIME  परिवार के साथ होली मनाने अमेरिका से आए युवक की
अमेरिका से आए युवक की पटना में हत्या।- फोटो : ANIL KUMAR

patna  - बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जहां एक ओर अपराधियों का एनकाउंटर किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पटना के एक बड़े निजी अस्पताल का है जहां अपराधियों द्वारा एक अमेरिका से होली त्योहार मानने आए युवक को  मां और बच्चों के सामने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी मृतक का नाम रौशन कुमार हाजीपुर जंदाहा देसरी थाना का रहने वाला है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में पटना के पारस अस्पताल लाया जहां इलाज के क्रम में युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है जिसके बाद अस्पताल परिसर में चीत्कार मच गया । 

NIHER

मां और बच्चों के सामने बेटे को मारी गोली

मृतक के परिजनों ने बताया कि रौशन आनंद हाल ही में अमेरिका से हाजीपुर आया था वो होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर अमेरिका में जॉब कर रहा था। होली त्योहार में छुट्टी पर हाजीपुर जंदाहा बबूना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अपनी मां और बच्ची के साथ घर लौटे रहे थे।

Nsmch

लूटपाट के दौरान मारी गोली

 जिस दरम्यान दो अज्ञात युवक रास्ता पूछने के बहाने से मृतक रौशन आनंद को रुकवाया और उसके गले में पहने सोने की चेन को छीनने लगा जिसका विरोध करने पर अपराधी द्वारा रौशन आनंद को सीने में गोली मार दी गई और अपराधी चेन छिनतई कर फरार हुए । 

दरअसल इस निर्मम घटना को एक मां ने अपने बेटे को गोली लगे देखा जिससे उसके होश उड़ गए।फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks