बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Cirme News : योगी की यूपी पुलिस ने पटना के कुख्यात शराब तस्कर जाहिद को मुठभेड़ में मार गिराया, आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या का था आरोपी

Bihar Cirme News : योगी की यूपी पुलिस ने पटना के कुख्यात शराब तस्कर जाहिद को मुठभेड़ में मार गिराया, आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या का था आरोपी

Bihar Cirme News : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो सिपाहियों की हत्या के मामले में वांछित अपराधी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 19-20 अगस्त की रात को गुवाहाटी एक्सप्रेस में शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी के लिए खेप चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के दो मो. जावेद और प्रमोद कुमार बाड़मेर-गोवाहाटी एक्सप्रेस से बिहार के मोकामा आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे. दोनों जवानो जब शराब तस्करों का विरोध किया तो उन्होंने जवानों कि हत्या कर दी ओर रेलवे सिपाहियों के शवों को ट्रैक पर फेंक दिया गया था. 


पुलिस की जांच पर खुलासा हुआ कि दोनों जवानो की हत्या शराब तस्करों द्वारा की गई है जो बिहार के थे. इसमें प्रेमचंद पुत्र वीरेंद्र वर्मा निवासी भगवतीपुर वजीतपुर बिहार, विनय कुमार पुत्र राजू प्रसाद निवासी वार्ड नंबर1 खगौल रोड नियर बिस्कुट फैक्ट्री विकास कालोनी फुलवारी शरीफ पटना बिहार, पंकज कुमार पुत्र सालिक राम गिरि निवासी म.न..88/बी निउरा कालोनी बीनापुर खमखगौल दानापुर बिहार और विलेन्द्र कुमार पुत्र स्व. महेंद्र चौधरी निवासी उसरी बाजार शाह पटना बिहार को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस मामले में में वांछित अपराधी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू की तलाश जारी थी. 


जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम था. इस बीच सोमवार को गाजीपुर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) यूनिट नोएडा कोतवाली गहमर और जीआरपी दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में जाहिद को घायल हुआ. बाद में अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घटना में शामिल दूसरा संदिग्ध मौके से भागने में सफल रहा. कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने एक अवैध .32 कैलिबर की पिस्तौल, दो खाली .32 बोर कारतूस और अवैध शराब से भरा एक बैग बरामद किया। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि सोनू पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. उन्होंने कहा कि जाहिद ने पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं और उन्हें घायल कर दिया. बाद में वह मुठभेड़ में मारा गया. 


कौन है जाहिद :  मोहम्मद जाहिद बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला है. उस पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं. पटना के फुलवारी शरीफ मंसूर मोहल्ला निवासी मुस्तफा के पूत्र जाहिद के मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मंगलवार तड़के फुलवारी शरीफ थाना पहुंची. पुलिस जाहिद के छोटे भाई पिंटू को अपने साथ लेकर गमहर थाना चली गई है. वहीं जाहिद के पिता मुस्तफा और मां साजिदा खातून का कहना है कि उसके बेटे का अपराध से कोई लेना देना नहीं था और ना ही उस पर कोई अपराधिक मामला किसी भी थाना में दर्ज है. हालांकि यूपी पुलिस ने उसे कुख्यात शराब तस्कर बताया है और उस पर एक लाख रूपये का इनाम भी था. 

Editor's Picks