Bihar Crime News : पटना में नहीं रुक रहा अपराधियों का तांडव, बेख़ौफ़ बदमाशों ने सोन घाट पर युवक को गोलियों से भूना

Bihar Crime News : पटना में नहीं रुक रहा अपराधियों का तांडव,

Bihar Crime News : राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी घाट  के पास मछली पकड़ने गए युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अमनाबाद गांव निवासी भुअर महतो का पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


इधर घटना  की सूचना मिलने के बाद बिहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही घटना की जानकारी पटना एफएसएल टीम को दिया गया है।

NIHER


मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमरजीत कुमार अपने साथी कंचन कुमार और विकास कुमार के साथ बीते रात्रि अमनाबाद सोन घाट पर मछली पकड़ने गया हुआ था तब ही अज्ञात लोगों के द्वारा सोन नदी घाट पर गोली चली जिससे एक गोली अमरजीत कुमार के शरीर में लगा जिसके बाद मौके पर ही मौत हो गई।

Nsmch

इधर पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अमनाबाद गांव निवासी अमरजीत कुमार जो अमनाबाद सोन घाट पर मछली पकड़ने गया हुआ था तभी अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया है।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है साथ ही एफएसएल टीम को सूचना दिया गया है।

सुमित की रिपोर्ट