बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME NEWS : मोतिहारी से अपहृत युवक को 48 घंटे में पुलिस ने सकुशल सिवान से किया बरामद, डीआईजी पुलिस टीम को करेंगे पुरस्कृत

48 घंटे में अपहृत बरामद

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को 48 घंटा के अंदर सिवान से सकुशल बरामद कर लिया। बोलेरो सवार अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र के परसौनी खेम नरकटिया गांव से मंगलवार शाम को अपहृत कर लिया था। अपहृत युवक रामजन्म ठाकुर का पुत्र अभिषेक कुमार 22 वर्ष बताया जा रहा है। अपहृत युवक के पिता के द्वारा सूचना मिलते ही मितिहारी एसपी  स्वर्ण प्रभात ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में चकिया थाना अध्यक्ष व डीआईयू की टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर  48 घंटे के अंदर अपहृत युवक को सकुशल सिवान जिला के आदर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। पुलिस दबाव को देखते हुए अपराधियों ने अपहृत युवक को एक गाड़ी में बैठकर छोड़कर भाग गए। पुलिस अपहृत युवक से पूछताछ में जुटी है।

चकिया थाना क्षेत्र के परसौनी खेम के नरकटिया गांव में मंगलवार संध्या बोलेरो गाड़ी से आये अपराधियों द्वारा घर से एक युवक का अपहरण कर लिया गया। लड़के के पिता के सूचना पर पुलिस त्वरित करवाई करते हुए वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुट गई। मोतिहारी एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने अपहृत युवक को सिवान जिला के आदर थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया है। 

पुलिस दबाव को देखते हुए अपराधी युवक को एक गाड़ी में बैठकर छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है। अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए एसपी ने दस हज़ार का इनाम की घोषणा किया गया था। सकुशल अपहृत की बरामदगी को लेकर परिजनों में खुशी है। वही क्षेत्र में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशंसा भी मिल रहा है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चकिया थाना क्षेत्र से अपहृत अभिषेक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। घटना की सूचना पर चकिया डीएसपी सतेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चकिया थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, डीआईयू मुन्ना कुमार, थाना, अम्बेश कुमार, अध्यक्ष आदर सिवान पप्पन कुमार, चकिया पीएसआई राजकुमार, एएसआई भानु प्रताप दुवेदी सहित पुलिस की टीम द्वारा 48 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया है।पूरी टीम को चम्पारण रेंज के डीआईजी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks