Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे का काम जारी है. लेकिन सर्वे कमी ही लापरवाही बरत रहे हैं. इस वजह से कई जगहों पर सर्वे का काम बाधित है. एक ऐसा ही मामला कटिहार से आया है. जहां के विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी लगातार अनुपस्थित थे. गैरहाजिर रहने पर भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की तरफ से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया. लगातार अनुपस्थित रहने के बाद अब भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
इस संबंध में निदेशक जे. प्रियदर्शनी की तरफ से पत्र जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि कटिहार के बंदोबस्त पदाधिकारी ने विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार के 21 फरवरी 2024 से लगातार अनुपस्थित रहने तथा उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के अनुशंसा की. इस आलोक में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. उन्हें पक्ष रहने रखने का पर्याप्त अवसर दिया. फिर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा. सॉफ्टवेयर में संधारित उपस्थिति पंजी के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि वह 20 फरवरी 2024 से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं. ऐसे में बिहार विशेष सर्वेक्षण मानदेय आधारित संविदा नियोजन नियमावली के तहत और बंदोबस्त पदाधिकारी से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में इंद्रजीत कुमार विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को संविदा सेवा से हटाया जाता है.