'न्याय के साथ विकास के सबसे बड़े नजीर हैं सीएम नीतीश', 125 यूनिट फ्री बिजली घोषणा को छोटू सिंह ने बताया जनता को सबसे बड़ा तोहफा
वरिष्ठ जदयू नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू ने कहा कि जनता को दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की कड़ी में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 125 यूनिट फ्री बिजली देने का सीएम नीतीश ने फैसला लिया है.

Free Electricity: बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव सह जेडीयू के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार शुरू से ही राज्यवासियों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराते आ रही हैं। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और क्रांतिकारी घोषणा करते हुए यह निर्णय लिया है कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई माह के बिजली बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
छोटू सिंह ने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि इस निर्णय से राज्य के लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। यह कदम गरीबों, निम्न आय वर्ग के लोगों तथा मध्यवर्गीय परिवारों के आर्थिक बोझ को कम करने में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों के भीतर घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा पास के सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
कुटीर ज्योति योजना के तहत राज्य के अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी, वहीं अन्य परिवारों को भी सरकार द्वारा समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस पहल से जहां एक ओर उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक लाभ होगा, वहीं दूसरी ओर राज्य में ऊर्जा आत्मनिर्भरता को भी बल मिलेगा। इस योजना के सफल क्रियान्वयन से अनुमान है कि अगले तीन वर्षों में बिहार में 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा का उत्पादन सुनिश्चित हो सकेगा। यह पर्यावरण-संवेदनशील विकास की दिशा में बिहार की एक बड़ी उपलब्धि होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित यह योजना “न्याय के साथ विकास” की नीति का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह निर्णय न केवल सामाजिक न्याय को मजबूत करता है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में भी बिहार को अग्रणी राज्यों की कतार में लाता है।