Bihar News: मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नकरदेई थाना के दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. दारोगा साहब शराब पार्टी कर रहे थे. न्यूज4नेशन पर खबर चलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नकरदेई थाना के अपर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव को रिश्वत लेने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपर थाना अध्यक्ष का एक निजी घर मे शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने अपर थाना अध्यक्ष को निलंबित करते हुए रक्सौल डीएसपी को जांच का निर्देश दिया था .
डीएसपी के जांच में नकरदेई अपर थाना अध्यक्ष का शराब पीने का वीडियो एक इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया के रक्सौल स्थित आवास का होने का खुलासा हुआ .डीएसपी के पूछताछ के बाद शराब पार्टी करने वाले दरोगा को ड्रग्स माफिया से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया .पुलिस अग्रतर करवाई में जुटी है.
रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई हो रही है. इंटनेशनल ड्रग्स माफिया के आवास पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स (चरस)भी बरामद किया है. गिरफ्तार ड्रग्स माफिया असलम आदापुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख पति बताये जा रहे हैं.
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार