Bihar News: पटना में फायरिंग से फैली दहशत, बाइक सवार अज्ञात अपराधियों की तलाश में पुलिस,अब तक कोई सुराग नहीं...

Bihar News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। बेखौफ अपराधियों ने हाल ही पटना में गोलीबारी कर दहशत फैलाने का काम किया था। पुलिस लगातार इन आरोपियों की तलाश कर रही है...

अपराधियों का तांडव
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रही हैं। राजधानी पटना में देर रात लॉ एंड ऑर्डर को चुनौती देते हुए अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। घटना पीरबहोर और कदमकुआं थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित लंगड़टोली इलाके की बताई जा रही है।

बेखौफ अपराधियों ने फैलाई दहशत 

सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने युवक दिखाई दे रहा है। जिसके बारे में आशंका है कि वही हवाई फायरिंग की वारदात में शामिल था। फायरिंग के तुरंत बाद आरोपी तेज रफ्तार से बाकरगंज की ओर फरार हो गए। मौके से पुलिस ने दो खोखे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिसमें स्थानीय लोगों की मदद भी ली गई। 

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस 

घटना के बाद पुलिस इलाके में लगातार तलाशी अभियान चला रही है। टाउन डीएसपी–1 राजेश रंजन ने बताया कि घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगड़टोली इलाके में हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट