Crime in Bihar समस्तीपुर में फिर पीट गए पुलिसवाले! शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, महिला समेत पांच पुलिस कर्मी घायल...

Crime in Bihar समस्तीपुर में फिर पीट गए पुलिसवाले! शराब माफि

Samastipur: बिहार में शराब माफियाओं के हौंसले इतने बढ़ चुके हैं कि अब वो पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छतौना गॉव से सामने आया है। जहाँ गुप्त सूचना उत्पाद एवं मध-निषेध विभाग की टीम ने एक होटल में छापेमारी करने गई थी और आरोपियों को पकड़ने पहुंची तो पुलिस और होटल संचालक आपस में भिड़  गए, मारपीट करने लगे.

 फिर क्या था गांव के कई लोग जुट गए और पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया, जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी समेत समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने दो पुलिस को बंधक भी बना लिया। 

सूचना पर मुफस्सिल पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम दलबल के साथ पहुंची और पुलिस को मुक्त कराया गया। सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।



Editor's Picks