Crime in Siwan: मोबाइल छीनने का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, अपराधियों ने युवक के पैर में मारी गोली

Crime in Siwan: मोबाइल छीनने का विरोध करना युवक को पड़ा महंग

Siwan: सीवान में अपराधियों ने मोबाइल छिनने का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी है।गोली युवक के पैर में लगी हैं।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।

युवक शौच कर घर लौट रहा था,इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव की है।घायल युवक की पहचान रिसौरा गांव निवासी सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई है।

NIHER

बताया जा रहा है कि युवक गांव में घर से कुछ दूरी पर शौच करने के लिए गया हुआ था।जब वह शौच कर घर लौट रहा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसका मोबाइल छिनने लगे।जब युवक ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और गोली चला दी।जिससे एक गोली युवक के पैर में जा लगी और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के अपराधी मौके से फरार हो गए।

Nsmch

वहीं परिजनों के द्वारा घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया।फिलहाल पुलिस घायल युवक के बयान के आधार पर घटना की जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- परवेज महमूद