बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

HAJIPUR CRIME :वैशाली में फाइनेंसकर्मी से लूटपाट करनेवाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, लूट के लिए शिकार की कर रहे थे तलाश

HAJIPUR CRIME :वैशाली में फाइनेंसकर्मी से लूटपाट करनेवाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, लूट के लिए शिकार की कर रहे थे तलाश

HAJIPUR : पातेपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों फाइनेंस कर्मी से लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन अपराधी को देसी कट्टा चोरी के मोटरसाइकिल लूट के रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक चोरी का मोटरसाइकिल नगद 5500 बरामद किया। गिरफ्तार किए गए अपराधी वैशाली और समस्तीपुर का रहने वाले बताए गए हैं। एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी है। ए

सपी ने बताया है कि बीते 12 सितंबर को  विगत पातेपुर थानांतर्गत एक फाइनेंस कर्मी से तीन अज्ञात द्वारा कलेक्शन के रूपये लूट लेने की घटना प्रतिवेदित हई थी। उक्त मामले के राज फाश हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित विशेष टीम के द्वारा कोठिया पुल के नजदीक बहुआरा जांच स्थल पर वाहन जांच किया जा रहा था तभी ताजपुर के तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति आ रहे थे जिन्हें रुकने का इशारा किया गया, परन्तु सभी लोग भागने लगे, जिसे भागते हुए तीनों व्यक्ति रवि सहनी, तरूश कुमार सिंह सर्फ मोनू एवं राकेश राम को सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया। 

पकड़ाये व्यक्तियों से तलाशी के क्रम में रवि सहनी के पास कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा एवं नगद 5500 बरामद किया गया एवं बरामद मोटरसाइकिल के बारे में जब छानबीन किया गया तो पता चला कि वह चोरी की है, जिसका ताजपुर समस्तीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। उक्त बदमाशों के द्वारा बताया गया कि ऐ लोग आने जाने वाले लोगो से लूट करने के उद्देश्य घुम रहे हैं। 

गिरफ्तार बदमाशों जब से पूछताछ किया गया तो रवि सहनी के द्वारा स्वीकार किया गया कि वह और उसके साथियों के द्वारा बीते 12 सितंबर को पातेपुर थाना अंतर्गत फाइनेंस कमी के साथ लूटपाट की घटना और 17 सितंबर को समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना एवं महिसौर थाना क्षेत्र में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से लूटपाट की घटना इनके द्वारा कार्य किया गया है। इस संदर्भ में पातेपुर थाना आर्म्स एक्ट दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks