PATNA : बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की घटना को लेकर बिहार के नेताओं में आक्रोश नजर आ रहा है। जहां इस घटना को लेकर एनडीए के कई नेताओं ने मामले में सीधे-सीधे सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर ले लिया। वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने भी सीधे ममता बनर्जी से बात की है। बताया जा रहा है कि बिहार के दोनों नेताओं ने इस मामले में नाराजगी जाहिर की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं ममता बनर्जी ने भी दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दें कि सिलिगुड़ी में एसएससी की परीक्षा में बिहार से बड़ी संख्या में बिहार के युवा शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान कहीं से यह अफवाह उड़ी कि परीक्षा में आए बिहारियों के पास फर्जी प्रमाण पत्र है। जिसके बाद बांग्ला पाखो नामक संगठन के रजत भट्टाचार्य नाम के युवक ने बिहार के कुछ युवाओं को पकड़ लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई की। इस पिटाई का वीडियो वायरल हो गया।
वायरल वीडियो के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो आनन फानन में पुलिस ने आरोपी रजत को गिरफ्तार कर लिया है। रजत भट्टाचार्य ने अपनी कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य पुलिस को शामिल करने से पहले नकली प्रमाण-पत्र रखने वालों को रंगे हाथों पकड़ना था। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने नकली प्रमाण-पत्रों की पहचान कैसे की, तो उन्होंने दावा किया कि वे उनकी जांच करके बता सकते हैं।
गिरिराज ने पूछा क्या हिन्दुस्तान के बच्चे नहीं
गिरिराज सिंह ने घटना पर जताई कड़ी आपत्ति केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहारी युवकों पर हमले की कड़ी निंदा की है। अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने सवाल किया, "बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया और परीक्षा देने गए बिहार के एक बच्चे को पीटा गया? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं हैं?" उन्होंने ममता सरकार की आलोचना करते हुए पूछा कि क्या वह सिर्फ अपराधियों को संरक्षण देती हैं?