NAWADA - नवादा एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में पुलिस बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने सिर्फ दो घंटे में अपहरण मे मामले को सुलझा लिया। इस दौरान न सिर्फ किडनैप हुए व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू किया, बल्कि किडनैपर को भी गिरफ्तार किया है। एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि नवादा नगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा महज 2 घंटे के अंदर कर लिया है।
डीएसपी हुलास कुमार ने कहा कि नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को एक अपहरण मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद एसपी की देखरेख में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की और दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली। नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर से अपहरण करने वाले किडनैपर मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही, जिस युवक का अपहरण हुआ था, उसे भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उड़ीसा के रहने वाले व्यवसायी संदीप पांडे का अपहरण किया गया था। वह अपने ससुराल नवादा आए थे, जहां उनके ससुराल में किसी का आकस्मिक निधन हो गया था। इस दौरान ही उनका अपहरण कर लिया गया था।
उड़ीसा के रहने वाले व्यवसायी संदीप पांडे अपने ससुराल नवादा आने के लिए जा रहे थे, तभी मुकेश कुमार ने उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद, अपहरणकर्ता ने संदीप पांडे के परिवार से 5 लाख 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी। परिवार ने किडनैपर के अकाउंट में 1 लाख 95 हजार रुपये भेज दिए। संदीप पांडे के परिवार के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर नवादा एसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गई। इसके बाद, नवादा पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा