Bihar Crime - चिकेन शॉप दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ किया सड़क जाम

Vaishali - बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ आपसी रंजिश में मुर्गा दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई जिसके बाद लोगो का आक्रोश भड़क गया और आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 को जाम कर दिया है।जिससे एनएच पर आवागमन बाधित हो गया है।
घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र के भटौलिया चौक के पास की है।बताया जा रहा है कि ग़ोरौल बेलसर पथ के भटौलिया चौक पर मोहम्मद इस्लाम का मुर्गा दुकान है, जिसके स्टाफ मोहम्मद इम्तियाज को चार युवकों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
चाकू मारने का आरोप जिन चार युवकों पर लगा है, उसमें से एक की पहचान प्रिंस कुमार नामक युवक के रूप में हुई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक़ के परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव को एनएच पर ले जा कर रख दिया और आगजनी कर एनएच जाम कर दिया।
फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार