Bihar Crime - अभी-अभी अपराधियों ने लूट के दौरान ज्वेलरी दुकानदार को मारी गोली, गंभीर स्थिति अस्पताल में कराया गया भर्ती
Bihar Crime -

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने लूट के दौरान एक ज्वेलरी दुकानदार को गोली मार दी है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत के 44 स्टेट ट्यूबल के समीप का है जहां सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत के रसूलपुर मनियारी गांव निवासी 25 वर्षीय मनीष कुमार दुबहा बाजार मैं स्थित अपने ज्वेलरी दुकान को बंद करने के बाद अपने घर को वापस आ रहे थे। तभी मिश्रौलिया पंचायत के 44 स्टेट ट्यूबल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने लूट के दौरान ज्वेलरी दुकानदार मनीष कुमार को गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
गहनों और नगदी लूटकर फरार
वहीं सूत्रों की माने तो अपराधियों द्वारा ज्वेलरी दुकानदार से कैश और ज्वेलरी के लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है कोई घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल ज्वेलरी दुकानदार मनीष कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां गंभीर स्थिति में ज्वेलरी दुकानदार का इलाज चल रहा है
वहीं मामले की सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच करते हुए अपराधियों के भागने की दिशा में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है फिलहाल गंभीर स्थिति में ज्वेलरी दुकानदार मनीष कुमार का इलाज चल रहा है।
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा