Bihar Crime - गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार का यह शहर, अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की हुई मौत

Muzaffarpur - शाम होते ही एक बार फिर गोलियों की तड़ताड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर जहा अपराधियों ने शहर के बीचों बीच भीड़ भाड़ वाले इलाके में दो लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई है और गोली मारकर मौके से फरार हो गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जिला स्कूल गेट के समीप का है जहा बाइक से पहुंचे अपराधियों ने दो लोगों के ऊपर गोलियों की बरसात कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
वहीं गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग गोली लगने से घायल दोनों लोगों को अस्पताल ले गई। जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी मोहम्मद जावेद की मौत हो गई। जबकी एक युवक राजू कुमार की गंभीर स्थिति में इलाज़ चल रहा है।
वही सूत्रों की माने तो मृतक मोहम्मद जावेद मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग का रहने वाला था और मुसहरी प्रखंड कार्यालय में जमीन संबंधित काम कराता था वही गोली लगने से घायल राजू कुमार की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है
वहीं मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया की अपराधियों द्वारा दो लोगों को गोली मारी गई है मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा