Bihar Crime:बाल सुधार गृह में किशोर की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव ,हत्या या आत्महत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप
Bihar Crime: बाल सुधार गृह में एक किशोर की संदिग्ध मौत ने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। ....

Bihar Crime: बाल सुधार गृह में एक किशोर की संदिग्ध मौत ने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। किशोर का शव फंदे से लटका हुआ मिला है, और अब सवाल उठ रहा है क्या यह आत्महत्या है या किसी साज़िश के तहत की गई हत्या?
यह मामला दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाल सुधार गृह का है। मृत किशोर को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में हुए चोरी के एक मामले में कुछ दिन पहले ही यहां लाया गया था। लेकिन आज सुबह बाल सुधार गृह परिसर से उसका शव फंदे से लटका मिला।जैसे ही घटना की सूचना प्रशासन को मिली, जिला पदाधिकारी कौशल कुमार और SSP जगन्नाथ रेड्डी खुद मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया और वहां तैनात कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ की।
मृतक किशोर की उम्र लगभग 16 वर्ष बताई जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि किशोर की निगरानी में लापरवाही बरती गई थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है या फिर इसके पीछे कोई संदिग्ध आपराधिक साजिश है।
एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। बाल सुधार गृह के कर्मियों से पूछताछ जारी है।मामले के बाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई बार किशोरों के साथ दुर्व्यवहार और लापरवाही की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन प्रशासन ने कभी गंभीरता से जांच नहीं की।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम भी सैंपल जुटा रही है। परिजन इसे “साज़िशन हत्या” बता रहे हैं, जबकि प्रशासन जांच पूरी होने की बात कह रहा है।
दरभंगा के इस बाल सुधार गृह में हुई मौत ने न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि बाल संरक्षण प्रणाली पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर