Bihar Crime News : छपरा में ताजिया की तैयारी के दौरान चाकू मारकर बदमाशों ने की युवक की हत्या, एक जख्मी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : छपरा में ताजिया की तैयारी के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.....पढ़िए आगे

CHAPRA : जिले के गौरा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया की तैयारी के दौरान रविवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मझौलिया निवासी इमरान खान के 18 वर्षीय पुत्र अयूब खान के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक तसब्बुर हुसैन का पुत्र सिकंदर अली है, जिसे गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया है।
ताजिया के ढोल-नगाड़ों के बीच मची चीख-पुकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में ताजिया निकालने की तैयारी चल रही थी। ढोल-नगाड़ों की तेज आवाज के बीच अचानक शोर मच गया। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दो युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। दोनों को तत्काल इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने अयूब खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि सिकंदर अली की हालत गंभीर देख उसे पटना रेफर कर दिया गया।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही गौरा थाना अध्यक्ष बाजीगर कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष के अनुसार, घटना का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन बदहवास हालत में हैं।
छपरा से शशि की रिपोर्ट