LATEST NEWS

Patna Encounter : पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ जारी, एसटीएफ और कमांडो ने संभाला मोर्चा, 10 थानों की पुलिस मौजूद

पटना में गोलीबारी करते हुए एक मकान में छिपे अपराधियों को पकड़ने के लिए दस थानों की पुलिस के साथ ही एसटीएफ और कमांडो ने एक साथ मोर्चा संभाला है. कंकरबाग़ इलाके में हुई इस घटना में एक साथ करीब दस थानों की पुलिस इस अभियान में जुटी हुई है.

Patna Encounter
Patna Encounter- फोटो : news4nation

Patna Encounter : पटना में मंगलवार दोपहर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटना में 10 थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर फायरिंग और उसके बाद अपराधियों के एक घर में घुस जाने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना एसएसपी के नेतृत्व में सेंट्रल एसपी और एएसपी सदर के मार्गदर्शन में पुलिस ने उस मकान को चारों तरह से घेर लिया. 


वहीं अपराधियों की धड़पकड़ के लिए एसटीएफ की टीम को भी बुलाया गया. अत्याधुनिक हथियारों से लैस  एसटीएफ के जवानों ने मकान में छिपे अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया. पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि फ़िलहाल अपराधियों की संख्या की कोई सही जानकारी नहीं है. 


वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो अपराधी करीब पांच की संख्या में है. मुठभेड़ की घटना दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास प्रकाश में आई.उसके बाद पहले दो थानों की पुलिस, फिर चार थानों की पुलिस और उसके बाद दस थानों की पुलिस को घटना स्थल पर बुलाया गया. वहीं पटना एसएसपी ने खुद पहुंचकर ऑपरेशन सरेंडर का नेतृत्त्व करना शुरू किया. 


बताया जा रहा है कि जिस मकान में अपराधी छिपे हुए हैं वह उपेंद्र सिंह नाम के शख्स का है. अपराधियों को सरेंडर करने के लिए पुलिस की ओर से माइकिंग भी की जा रही है. अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. वहीं शाम चार बजे तक दो अपराधियों के पुलिस के पकड़ में आने की खबर मिली. हालाँकि पुलिस की ओर से कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है. 


कमांडों ने संभाला मोर्चा

अपराधियों को सरेंडर कराने के अभियान में पुलिस और एसटीएफ के जवानों के साथ ही ब्लैक वर्दीधारी कमांडों को भी मोर्चा पर लगाया गया. पटना में इस तरह से अपराधियों को सरेंडर कराने का अभियान लम्बे अरसे बाद देखने को मिला है जिसमें दिन दहाड़े कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला है. 

अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks